देहरादून। हरिद्वार निवासी व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी में शामिल एक आरोपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। गैंग के दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस गैंग का नाम क्रिप्टो करेंसी के जरिए काली कमाई विदेश भेजने में भी आया है। इसे लेकर मनी लाड्रिंग की जांच हो सकती है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि अकिंत कुमार निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने साइबर ठगी को लेकर बीते साल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। आरोप था कि फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगों ने उन्हें ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा दिया। इसके बाद उनसे 15 लाख रुपये अपने दिए बैंक खातों में जमा करवा लिए। केस की जांच साइबर थाने के निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला ने की।