*पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा,पेड़ से टकरा कर पलटा डीसीएम 10 की मौत, 6 घायल*

ख़बर शेयर करें -

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। करीब 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सुबह करीब चार बजे यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि डीसीएम में सवार लोग हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।
हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग लखीमपुर के गोला के रहने वाले हैं। घटना स्थल पर हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई। इसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad