*नाबालिग विवाह प्रकरण: किशोरी से पहला विवाह करने वाला युवक नोयडा से गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बेरीनाग में नाबालिग से पहला विवाह करने वाला युवक को भी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनिमय के साथ ही पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस के अनुसार तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र से पिथौरागढ़ पुलिस को धारा- 323/376 भादवि, 5(ञ)(II)/6 पोक्सो अधिनियम व 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बनाम दीपक टम्टा प्राप्त हुई थी। जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक रेनू, प्रभारी महिला हेल्प लाईन पिथौरागढ़ द्वारा की जा रही है । इस प्रकरण में पीड़िता से दूसरी शादी करने वाले व्यक्ति दीपक कुमार तथा पीड़िता की माँ व एक अन्य बिचौलिया महिला को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नाबालिग से पहली शादी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए नाबालिग से पहली शादी करने वाले अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र स्व रमेश राम, निवासी- ग्राम चिटगल, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष, को व्यंजन रेस्टोरेन्ट, ओल्ड कोर्ट कॉम्प्लैक्स सेक्टर- 80, नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी पनार, उपनिरीक्षक रेनू- विवेचक/ प्रभारी महिला हेल्पलाइन उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल,कांस्टेबल राजकुमार सिंह- एसओजी कांस्टेबल राहुल रावत- थाना गंगोलीहाट शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad