चम्पावत। पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढ़ाई लाख रुपये की हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चल्थी चौकी क्षेत्र में पुलिस व एडीटीएफ टीम ने टनकपुर रोड नौलापानी मोड़ के पास से वाहन संख्या डीएल 2Cएटी/4511 निसान टेरेनो डस्टर से तस्करी कर लाई जा रही हरियाणा ब्रांड की 420 बोतल अंग्रेजी शराब (35 पेटी) शराब बरामद की। पुलिस ने कार सवार जयविन्द्र उर्फ ढीला पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी बीपी मोहल्ला गालिबपुर पो रावला थाना जाफरपुर कला जिला कापासेडा बॉर्डर नई दिल्ली व विजय सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी बिद्धल, थाना गोहाना सदर सोनीपथ हरियाणा को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों का अन्य जनपदों से भी आपराधिक इतिहास मांगा जा रहा है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह काफी समय से चम्पावत जनपद व अन्य जनपदों में भी सक्रिय था। एसओजी व एडीटीएफ की नजर गिरोह पर काफी समय से थी। यह गिरोह गैर राज्य हरियाणा ब्रॉड की शराब चम्पावत व उत्तराखंड के अन्य जनपदों में लाकर तस्करी कर रहा था। पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन्स अभिनव चौधरी, एडीटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, एसआई दिलबर सिंह, एचसीयूटी भुवन पांडेय, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, विकार अहमद, मनोज बैरी, विनोद जोशी शामिल रहे।