*कात्यायनी फाउंडेशन ने लिया औषधीय व छायादार पौध लगाने का संकल्प, पार्क में पौध रोप कर शुरू किया अभियान*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कात्यायनी फाउंडेशन ने शहर में औषधीय व छायादार पौध लगाने का फैसला किया है। इसके तहत उन स्थानों का चयन किया जा रहा है जहां इन पौधों की सुरक्षा भी हो सके। इसके लिए फाउंडेशन ने विशेष अभियान शुरू किया है।
फाउंडेशन ने मटर गली के पास डीके पार्क में इस कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां पर गिलोय और फूल के पौधे लगाए गए। इसके साथ ही शो प्लांट और नीम के पौधे भी लगाए गए। संस्था की अध्यक्ष आशा शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। प्रयास होना चाहिए कि औषधीय व छायादार पौधों का अधिक रोपण हो सके। जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। कहा कि इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण मे सभी को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। कहा कि कात्यायनी फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कि हर परिवार को इससे जोडा जाए। इसके लिए लोगों को जोड़कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे गीता जोशी, चंपा त्रिपाठी, मंजू शाह, रोटी बैंक की पूरी टीम तरुण सक्सेना,शालीन शेखर शुक्ला, निशिता कात्यायनी शुक्ला, रवि दुर्गापाल ने सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad