अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने जागेश्वर पहुंच कर धाम में लगने वाले श्रावणी मेले की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय आज जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने श्रावणी मेले की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही मंदिर के संचालकों से बातचीत की। जागेश्वर धाम मन्दिर परिसर व पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओ को जाँचा गया ।
जागेश्वर धाम श्रावणी मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी, जिससे जागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं यातायात सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े व श्रद्धालुओं मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो ।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार को अराजकता व मनमानी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
साथ ही जागेश्वर धाम मन्दिर कमेटी, स्थानीय लोगों व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।