हल्द्वानी। एक सप्ताह पहले हल्द्वानी में हुई मारपीट में घायल हुए युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस आरोपियों पर दर्ज धाराएं तब्दील कर रही है। उल्लेखनीय है की बीती 6 जुलाई की शाम डहरिया के सत्यलोक कालोनी निवासी गोविंद गैड़ा, उसके भाई नीरज गैड़ा व साथी कार्तिक वर्मा को ईको टाउन से हरीश बृजवासी नामक युवक अपनी सफारी गाड़ी से काठगोदाम घुमाकर लाया। इसके बाद वह उन्हें लेकर मण्डी शराब की दुकान में पहुंचा था। जहां आरोपी ने शराब के नशे में अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर नीरज गैड़ा पर लाठी डंडो व हाॅकियों ने से हमला बोल दिया था। आरोप है कि हरीश बृजवासी उन लोगों को नीरज को मारने के लिए उकसा रहा था। इस बीच गोविंद व उसके साथी कार्तिक वर्मा के शोर मचाने पर आरोपी नीरज को मरा हुआ समझकर भाग निकले थे। मामले में नीरज गैड़ा के भाई गोविंद ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें हमलावरों मनीष सैनी, ललित मोहन नेगी उर्फ टीटू नेगी, नीरज सम्भल, गुंजन गंगवार आदि को नामजद किया गया। जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों ललित मोहन जोशी निवासी धौलाखेड़ा गोरापड़ाव, मनीष सैनी निवासी धानमिल, नीरज संभल निवासी हैड़ागज्जर गोरापड़ाव और हरीश बृजवासी निवासी छड़ायल सुयाल को गिरफ्तार कर लिया था। इधर अस्पताल में भर्ती घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अब पुलिस आरोपियों पर धाराएं तब्दील करने में जुट गई है।