*एसएसपी ने की अपराधों की समीक्षा: बढ़ रहे हैं सड़क हादसे, बढ़ाई जाए चैकिंग: पंकज भट्ट*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अधिनस्थों को कार्यशैली में सुधार कर गंभीरता के साथ कार्य करने तथा आपदा सीजन में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि वर्तमान में आपदा सीजन के दृष्टिगत सभी थाने एवम् आपदा टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिससे किसी भी विषम परिस्थिति में जान माल की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रभावी कार्य त्वरित रूप से किया जा सके। सड़क दुर्घटना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। वाहनों की नियमित चेकिंग की जाय तथा चलानी कार्यवाही में तेजी लाई जाए जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके।
श्री भट्ट ने कहा कि न्यायालय संबंधित कार्यवाहियों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय पर निस्तारण करने होंगे। कहा कि एनडीपीएस संबंधित मालों का शीघ्रता से निस्तारण करवाएं तथा पंजीकृत मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करें। उन्होंने चोरी, नकबजनी, लूट जैसे संपत्ति से जुड़े अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत कम है। टीमें गठित कर बरामदगी प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने को कहा।
पुलिस कप्तान ने लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। गुमशुदाओँ की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्मन, नोटिस की तामिली प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने को कहा। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
साइबर अपराधों का जिक्र करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा।
कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में डाटा डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल रिस्पॉड करें। वाहनों को हाईवे तथा मुख्य चौराहों में लगातार पेट्रोलिंग में रखें। माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने तथा सराहनीय कार्य करने के लिए उपनिरीक्षक, थाना रामनगर, एएसआई (एम) हिमांशु पंत, आंकिक कार्यालय नैनीताल, आरक्षी शिवराज सिंह राणा व आरक्षी अमित कुमार थाना तल्लीताल, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी राधेश्याम लोहनी, थाना मल्लीताल, हैड कांस्टेबल दुर्गा पूरी गोस्वामी, आरक्षी जीत सिंह, महिला आरक्षी भूमिका थापा ट्रैफिक सैल, आरक्षी विक्की, सीपीयू, आरक्षी हेमंत, आरक्षी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी संजय दोसाद, थाना रामनगर तथा आरक्षी प्रकाश बिष्ट, पुलिस लाइन नैनीताल को पुलिस_मैन_ऑफ_द_मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हीरा सिंह राणा, संयुक्त निदेशक विधि, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad