*सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल करने पर इंग्लैंड की महिला समेत दो गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने पर पुलिस ने दो विदेशी पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। टिहरी से फूलों की घाटी के लिए चले इन पर्यटकों को सोमवार देर रात चमोली जनपद में घांघरिया में पकड़ा गया। उन्‍हें गोविंदघाट लाया जा रहा है। पकड़े गए पर्यटकों ने एक महिला और एक पुरुष है, दोनों इंग्लैंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
टिहरी जिले की पुलिस को रविवार सूचना मिली कि मुनीकीरेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल से दो विदेशी पर्यटकों ने सेटेलाइट फोन से बात की है। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और विदेशियों के तलाश में जुट गई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया, होटल पहुंचने पर मालूम हुआ वह वहां से आगे की यात्रा के लिए निकल चुके हैं।
इस बीच पता चला कि दोनों पर्यटक फूलों की घाटी की तरफ निकले हैं। इस पर सोमवार को टिहरी पुलिस ने चमोली जिले की पुलिस से संपर्क कर घटनाक्रम की जानकारी दी। दोपहर बाद से दोनों जिलों की पुलिस उन्‍हें तलाशने में जुट गई। चमोली पुलिस ने दोनों को फूलों की घाटी के बेस कैंप घांघरिया से गिरफ्तार कर लिया। चमोली की एसपी श्‍वेता चौबे ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उन्‍हें गोविंदघाट लाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad