गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने चेन और मोबाइल लुटेरों के ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसमें सरगना लूट करता था और उसकी पत्नी लूट का माल सुनार को बेचती थी। पुलिस ने सुनार और गिरोह के एक अन्य बदमाश को भी पकड़ लिया है। इनके पास से लूटी हुई सोने की चेन, पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि होली चाइल्ड चौराहे के पास करीब साढ़े दस बजे पुलिस चेकिंग के दौरान मुरादनगर निवासी आनंद और दिलशाद गार्डन निवासी वरीस उर्फ सलमान और उसकी पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद मुरादनगर के सुनार पिंटू सोनी को गिरफ्तार किया गया। वह लूट का माल खरीदता था।
पूछताछ में पता चला कि वरीस पुराना लुटेरा है। उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। उसके गिरोह में आनंद और शराफत हैं। शराफत फरार है। वरीस और उसके साथी जो चेन और मोबाइल लूटते थे, वे चांदनी को दे देते थे। चांदनी लूट का माल बेचती थी। वरीस उसे लेकर कई बार माल बेचने के लिए पिंटू सोनी के पास गया था। 15 जून को मॉडल टाउन में अर्जुन से लूटी गई सोने की दो तोले की चेन पिंटू ने 66 हजार में खरीदी थी। इसके अलावा वह मोबाइल की दुकानों पर लूट के मोबाइल बेचती थी। इसके बाद पैसा बदमाशों में बंटता था। चांदनी माल बेचने का हिस्सा लेती थी।