*भैंस ने अधेड को घसीट कर मार डाला, रस्सी हाथ में फंस जाने से घटी घटना*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला में भैंस ने अधेड़ को घसीट कर मार डाला। दरअसल, वह भैंस को गौशाला से बाहर बांध रहे थे। इस बीच भैंस दौड़ने लगी। रस्सी हाथ में फंसने से अधेड़ भैंस के साथ घसीटते हुए चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक कमोला निवासी 50 वर्षीय जगत सिंह पुत्र विजय सिंह गांव में रहकर ही खेती बाड़ी करते थे। मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह अपने मवेशियों को गौशाला के बाहर बांध रहा थे। भैंस को लेकर वह बाहर आ रहे थी।
इस बीच भैंस  दौड़ पड़ी हाथ में रस्सी फसने से जगत सिंह भैंस के साथ घसीटते हुए चले गए। शोरशराबा सुनकर स्वजन पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार सिर में चोट लगने से शख्स की मौत हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad