पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने स्पष्ट किया है कि पिथौरागढ़ आने वाले हर नागरिक की कोरोना जांच होगी। पहले चरण में प्रवेश द्वार एंचोली में सैंपलिंग की जाएगी। डीएम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर सैंपलिंग की जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि इसके लिए जिला मुख्यालय के ऐंचोली में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित जिला स्वायतत्ता सहकारी संघ मूल्य केंद्र के भवन को अग्रिम आदेश तक अधिगृहित कर जांच केंद्र बनाया गया है। देश के अन्य राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।