रुद्रपुर गैस रिसाव मामले का आरोपी कबाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र रुद्रपुर में हुए गैस रिसाव कांड के आरोपी कबाड़ी को उधमसिंहनगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। कबाड़ी ने स्वीकार किया कि वह गोदाम में चोरी- छिपे सिलेंडर से गैस खाली कर रहा था, तो रिसाव हो गया।
पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को उत्तराखंड निरीक्षक मुकेश मिश्रा थाना ट्राजिट कैम्प मे बतौर रात्रिधिकारी नियुक्त थे। आधी रात बाद सूचना मिली कि कालर राहुल निवासी आजादनगर ने डायल 112 के माध्यम से सूचना दी है कि आजादनगर नाले के पास गैस की दुर्गन्ध आ रही है। जिससे लोगों को खासी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा मय चीता व डायल 112 कर्मचारी विपेन्द्र सिंह प्रकाश चन्द्र, कमल किशोर को साथ मे लेकर मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि आजादनगर बड़े नाले के पास काफी भीड व अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर ही गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है व आंखो मे तीव्र जलन तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है। मौके पर लोग उल्टियां कर रहे है। जिन्हे स्थानीय लोगों के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर स्वयं को सुरक्षित करते हुये देखा तो बब्लू कश्यप पुत्र चौखे लाल निवासी वार्ड न० 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प के कबाड़ के गोदाम में गेट के पास एक लोहे का सिलेण्डर पड़ा हुआ है, जिसके पास गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है पास मे रहना सम्भव नही हो पा रहा है। इससे वातावरण दूषित हो रहा है। यह जन साधारण के स्वास्थ के लिये अत्यन्त घातक है इस गैस रिसाव से आम जनमानस की मृत्यु हो सकती है। उक्त बब्लू कश्यप द्वारा यह जानते हुये कि गैस रिसाव से आस पास के लोगो कि जान को खतरा हो सकता है सिलेण्डर को अपने गोदाम में रखा गया है । उक्त सिलेण्डर को पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड तथा एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू किया गया। यदि इसे उक्त स्थान से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो आपार जनहानि हो सकती थी। इस सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में FIR NO 333/2022 U/S 307/278 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक नगर तथा श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज उपनिरीक्षक ललित चौधरी, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा व कांस्टेबल विपेन्द्र सिंह, कमल किशोर द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिडकुल ढाल से अभियुक्त बब्लू कश्यप पुत्र चौखे लाल निवासी वार्ड न0 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि मैने यह सिलेण्डर दिनांक 29 अगस्त को जे) ब्लाक में स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेन्द्र व वीरपाल से 4100/- रुपये में खरीदा था जिसे मैने 29 अगस्त की रात को अपने गोदाम में सिलेण्डर की नोजल लीक कर गैस को बाहर निकालने लगा तो हल्की सी आंख में जलन होने लगी तभी मुझे पता चल गया था कि यह खतरनाक गैस है,लेकिन मैंने लालच में आकर के गोदाम का दरवाजा बन्द कर सिलेण्डर को धीरे- धीरे गैस लीक करने के लिये गोदाम में ही रख दिया। मैंने यह सोचा था कि इसके सम्बन्ध में किसी को कोई पता नही चले तथा सिलेण्डर को खाली कर बेच दूंगा बब्लू कश्यप द्वारा पूछताछ मे यह भी स्वीकार किया गया है कि मैंने लालच के कारण मोहल्ले के सभी लोगों का जीवन सिलेण्डर से गैस लीक होने के कारण खतरे में डाल दिया था अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त गण सुरेन्द्र व वीरपाल की तलाश जारी है।

Ad
Ad