प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी की अनिवार्यता से व्यापारी भड़के, आंदोलन करेंगे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की उत्तराखंड स्तरीय कार्यकारिणी ने प्रदेश सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों की आलोचना की है। व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि अब संगठन सरकार के गलत फैसलों का पुरजोर विरोध करेगा।
व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शमाॅ ने कहा कि लगातार गिरते बाजार को संभालने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हाल के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड की नई गाइडलाइन में होम स्टे, होटल, रेस्टोरेंट और बैठक हाल के लिए एनओसी लेने के फैसले को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी को हर तरह से दबाने की योजना को सफल नहीं होने देंगे। कहा कि व्यापारी पर जीएसटी, आयकर समेत कई टैक्स पहले से ही भरने को मजबूर है।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अब पर्यावरण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न की तैयारी हो गई है। प्रदेश भर के व्यापारी इसका विरोध करेंगे। कहा कि पहले भी उत्तराखंड के व्यापारी को कभी एनजीटी कभी आलवेदर रोड के नाम से परेशान किया जा चुका है। बैठक में एन सी तिवारी, प्रमोद गोयल, राजेश अग्रवाल, गुलशन छाबड़ा, दिनेश डोभाल, विपिन गुप्ता, हषॅवधॅन पांडेय, नवनीत राणा ने विचार रखें। सभी लोगों ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चंगुल से व्यारियों को बचाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

Ad