रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के जसपुर की आटा चक्की से भरा गया कुट्टू के आटे का नमूना प्रयोगशाला में फेल हो गया। जांच में स्टार्च की मात्रा अधिक पाई गई। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद मिलावटखोरी करने पर चक्की स्वामी पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद बाजार में खलबली मची हुई है। खाद्य वस्तुओं में मिलावटखोरी का सिलसिला जारी है। बाजार में उत्पादों में मिलावट थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने बीते 23 मार्च को जसपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित एक आटा चक्की पर छापा मारा था। इस दौरान नमूना भरा गया इसके बाद इसको प्रयोगशाला के लिए भेज दिया गया। इसके बाद अप्रैल में जांच के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि इसमें स्टार्च की मात्रा अधिक थी। जबकि इसमें कुट्टू के बीज के साथ साबुत चावल का मिश्रण मिला था। इसके बाद मई में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका वाद रुद्रपुर के न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय/अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व में चल रहा था। मंगलवार को न्याय निर्णायक अधिकारी डॉ. ललित मिश्रा ने फैसला सुनाया। मिलावटखोरी करने वाले आटा चक्की स्वामी रईस अहमद पुत्र शमशुद्दीन पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिला अभिहित अधिकारी ललित पांडेय ने बताया कि खाद्य वस्तुओं में मिलावटखोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। बताया लगातार जांच की जाती है और सैंपल भेजे जा रहे हैं।