देहरादून। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा आयोग और सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में एसटीएफ़ की जाँच तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इन मामलों में अपना कड़ा रुख़ दर्शा चुके हैं। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कारवाई के निर्देश दिए हैं।
यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्ष स्वरूप निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था ।
उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा आयोग की सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में एसटीएफ़ की जाँच तेजी से आगे बढ़ रही है
इस क्रम में अभियुक्त विकास निवासी अलहपुर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश:जयजीत,कुलवीर,मनोज जोशी(पीआरडी),मनोज जोशी(कोर्ट कर्मचारी)
का भी पीसीआर लिया गया और मुकदमे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए गए।