पिथौरागढ़। एसडीआरएफ की टीम ने आदि कैलाश मार्ग पर फंसे 42 लोगों को सकुशल धारचूला पहुंचा दिया है। कई स्थानों पर मार्ग खराब होने से यात्री फंस गए थे। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने धारचूला एसडीएम को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे।
एसडीआरएफ के मुताबिक 20 सितम्बर को एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि आदि कैलाश यात्रा हेतु गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर फंसे हुए है जिन्हें वापिस लाये जाने हेतू एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के टीम के साथ तत्काल यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी।
यह यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे जोकि घबराये हुए भी थे। एसडीआरएफ टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग तीन किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुँची जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमो के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया।
अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में ससमय मिली सहायता के लिए, समस्त यात्रियों द्वारा एसडीआरएफ का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।