हल्द्वानी। उत्तराखंड के शहरी विकास व आवास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि क्षेत्र सडकों को सुधारनः के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। क्षतिग्रस्त सडकों को ठीक करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।
शहरी विकास मंत्री श्री भगत कालाढूंगी मार्ग स्थित हिल्स व्यू विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर रहे थे। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उनके सामने काॅलोनी की आन्तरिक सडकों डामरीकरण की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सङक की हालत बहुत खराब है। जगह – जगह पर गड्ढे हो गए हैं। पहले भी डामरीकरण के लिए अनुरोध किया गया, अभी तक कोई हल नही निकला। समिति प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि काॅलोनी पानी की समस्या बनी हुई है। कालोनी के लोगों ने ऊंचापुल से हिल्स व्यू तक पानी की लाइन डाली, अब इससे बहुत अधिक कनेक्शन हो गए है। काॅलोनी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया, उसके बाद भी कोई हल नही निकला। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है। उन्होंने इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग उठाई। प्रतिनिधि मंडल में भुवन उपाध्याय, डॉ संजय जुुुयाल, प्रकाश पांडेय आदि थे।