पूर्व सांसद  आर के सिन्हा ने कुछ शिक्षकों का मानदेय देने की स्वीकृति दी

ख़बर शेयर करें -

 

सहसपुर, देहरादून, प्रधानाचार्य रवीन्द्र सैनी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए भारत की संसद के उच्च सदन राज्यसभा के पूर्व सांसद  आर के सिन्हा श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज सहसपुर मे पधारे।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों से भेंट की तथा विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया।इण्टर विज्ञान वर्ग की वित्तविहीन मान्यता के अन्तर्गत शिक्षकों को समाजसेवी डा. फारुख के द्वारा मानदेय दिया जा रहा था जिसे उनके द्वारा बंद कर दिया गया है।ऐसे संकट के समय में श्री सिन्हा ने कुछ शिक्षकों का मानदेय देने की स्वीकृति दे दी है।उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा छात्र हित में समाज के सहयोग से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि सैनी ने अभाव में भी प्रभाव को विद्यालय में चरितार्थ करके दिखाया है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सैनी ने आर के सिन्हा को अपने द्वारा रचित दो अंग्रेजी काव्य संग्रह फ्राम दा कोर आफ हार्ट तथा माई अनरैस्ट्रड इमोशंस भेंट किये।सिन्हा ने सैनी को एक उत्साही समाजसेवी प्रधानाचार्य बताते हुए कहा कि वे एक कवि के रूप में भी समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आलोक बिजल्वाण, जयंत कुमार प्रवक्ता,श्रीमती अलका प्रवक्ता,कु हेमा प्रवक्ता, शिक्षक इनायत अली,मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सत्यपाल सिंह, आशीष कण्डवाल, विभा,दीपक रावत,लिपिक धारा सिंह आदि ने सिन्हा जी का जोरदार स्वागत किया।

Ad