अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित व साथी रिमांड पर, तीन दिन तक रहेंगे एसआईटी की हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित सहित तीनों आरोपियों को एसआईटी ने रिमांड पर ले लिया है। शुक्रवार शाम एसआईटी की एक टीम जिला कारागार खांड्यूसैण पहुंची और जेल प्रशासन से वार्ता के बाद तीनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया। इसके बाद टीम उन्हें यहां से लेकर रवाना हो गई।
पुलकित, सौरभ और अंकित को पुलिस ने अंकिता की हत्या के आरोप में 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया था। हत्याकांड की जांच मिलने पर एसआईटी ने बृहस्पतिवार को कोर्ट से आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मांगी।मंजूरी मिलने पर एसआईटी की टीम शुक्रवार को जिला कारागार खांड्यूसैंण पहुंची। जेलर डीपी सिन्हा ने बताया कि शाम करीब चार बजे अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित तीनों आरोपियों को एसआईटी के  हवाले कर दिया गया। एसआईटी टीम सभी को लेकर रवाना हो गई।
एसआईटी को अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मिली है। पुलिस आरोपियों को घटनास्थल और वनंत्रा रिजॉर्ट पर ले जाएगी। लेकिन, लोगों में आक्रोश को देखते हुए एसआईटी के लिए यह काम आसान नहीं होगा। शुक्रवार को एसआईटी अंकिता के तीनों हत्यारोपियों को पौड़ी के खांड्यूसैंण स्थित जिला कारागार से लेकर निकली। दोपहर करीब तीन बजे आईएसबीटी में पीएसी के चार ट्रक आए। हर दो महीने में चारधाम यात्रा में पीएसी जवानों को बदला जाता है। लेकिन इस बार यात्रा ड्यूटी पर भेजे के गए पीएसी जवानों की संख्या दोगुनी है। बताया जा रहा है घटना स्थल पर ले जाते समय आरोपियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएसी को बुलाया गया है।
हालांकि, लक्ष्मणझूला थाने में शाम 8:30 तक सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं वनंत्रा रिजॉर्ट में भी पुलिस बल को नहीं बढ़ाया गया। उधर, सोशल मीडिया पर कई लोग आरोपियों को पकड़ने और खुलेआम सजा देने की धमकी देते हुए पोस्ट डाल रहे हैं। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए ले जाते समय भी चीला शक्ति नहर पटरी पर लोगों ने पुलिस की जीप को रोकने के बाद आरोपियों से करीब 45 मिनट तक मारपीट की थी। ऐसे में एसआईटी को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को घटनास्थल और रिजॉर्ट पर ले जाना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad