आपरेशन के दौरान गभॅवती महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। जिले के दिनेशपुर में बच्चादानी की ऑपरेशन की दौरान एक विवाहिता कि मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया। बाद में परिजनों ने थाने में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार की देर रात को अमृत नगर नंबर 2 निवासी तपन घरामी की पत्नी सावित्री घरामी 28 बर्ष को बच्चादानी में तकलीफ की शिकायत पर नगर स्थित एक हॉस्पिटल में लाया गया। परिजनों ने बताया की वह चार माह से गर्भवती है। डॉक्टर ने बताया कि उसकी बच्चा पेट में ही मर चुका हैं। तत्काल इसकी ऑपरेशन करना पड़ेगा नहीं तो उसकी जान जा सकती है।
परिजनों ने आनन-फानन में डॉक्टर से ऑपरेशन के लिये है कह दिया। बताया जाता है कि अनधिकृत रूप से चल रहे इस अस्पताल में महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सक देर रात को महिला को अपने निजी वाहन से काशीपुर ले गए। जहां पर दोबारा ऑपरेशन किया गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई। सुबह परिजन और ग्रामीण महिला के शव को लेकर दिनेशपुर पुनः हॉस्पिटल में पहुंच गए। और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुचे। उन्होंने सभी को जांच कर कारवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में परिजनों ने हॉस्पिटल के चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि अस्पलात संबधित विभाग को जाच भेजा जायेगा। जांच के बाद कारवाही की जायेगी।

Ad