पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी ने पेयजल किल्लत को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को पेयजल की व्यवस्था कराने में नाकाम साबित हुई है मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के युवा नेता सुरेश जोशी के नेतृत्व में सिमल गैर बाजार में एकत्रित आप कार्यकर्ताओं ने पेयजल किल्लत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पेयजल की व्यवस्था कराने में नाकाम साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग पेयजल की व्यवस्था करने में अपनी पूरी दिनचर्या गवा दे रहे हैं पेयजल के संकट के कारण लोगों की आजीविका भी संकट में आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है। आप पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश कठायत ने कहा कि शीघ्र ही पेयजल संकट अगर दूर नहीं किया गया तो युवाओं को और क्षेत्र की जनता को साथ लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी की जाएगी। कार्यक्रम में डॉ लोकेश जोशी, शंकर राम, विनय भाटिया, दीपक कुमार, ध्रुव धामी , आदिल, सलमान, चंद्र प्रकाश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, साहिल खान सहित कई युवा कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।