दिल्ली पुलिस के एएसआई के बेटे की ईट से पीट-पीटकर हत्या, कार पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कार पार्किंग के विवाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एएसआई के बेटे की ईंट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह वारदात एक होटल के बाहर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भोपुरा रोड स्थित बिहारी होटल पर दो दोस्तों के साथ खाना खाने गए जावली के रहने वाले अरुण उर्फ वरुण का एक अन्य कार सवार दो युवकों से झगड़ा हो गया। दरअसल यह झगड़ा कार सटा कर गाड़ी खड़ी करने के कारण हुआ, जिसमें अरुण को दो युवकों ने ईंट से बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
आरोप है कि युवकों ने कार को अरुण की कार से सटाकर खड़ा कर दिया था। जिससे अरुण की कार का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और वः मारपीट तक पहुंच गया। दोनों के बीच मारपीट में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरीर में चोटें इतनी ज्यादा गंभीर थी कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआइ के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने मृतक के दोनो दोस्तों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad