पिथौरागढ़। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन पिथौरागढ़ द्वारा स्टेफर्ड स्कूल पिथौरागढ़ में छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ ही करियर काउन्सलिंग कराई गई। पुलिस एप के साथ ही प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की जानकारी दी गई।
स्टेफर्ड स्कूल पिथौरागढ़ में अमर उजाला फाउन्डेसन की तरफ से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की करियर काउन्सलिंग की गयी । छात्र/छात्राओं को उनके कैरियर के सम्बन्ध में मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों/ शिक्षक शिक्षिकाओं को साइबर क्राइम, चाइल्ड हैल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई । कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।