हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊं परिक्षेत्र के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं।
डीआईजी के जनता दरबार में जनपद नैनीताल से कुल 21 शिकायत दर्ज हुई। उधम सिंह नगर से 28 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें प्रमुख रुप श्रीमती रमा मेहता निवासी हल्द्वानी द्वारा भूमि संबंधी शिकायत दर्ज करायी गयी । जिस प्रकरण में पैमाइश की आवश्यकता प्रतीत में शिकायतकर्ता को उचित दिशा निर्देश दिए तथा समस्या का समाधान किया
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधीनस्थों को निर्देशित किया। डीआईजी डाॅ भरणे ने कहा कि जनता दरबार में दर्ज हो रही शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक जांच व कार्रवाई की जा रही है। जमीन संबंधी विवाद अधिक हैं। इनकी गहनता से जांच कराई जा रही है। कहा कि कुमाऊं परिक्षेत्र में उत्पीड़न की घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई तय है।
डीआईजी ने कहा कि अवैध नशा तस्करी की शिकायतें भी सामने आ रही है। इस पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है। बताया कि स्कूल के बच्चों को नशे से बचाव व इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए काउन्सलिंग भी की जा रही है। अवैध नशा तस्करी के खिलाफ भी अभियान जारी है।