देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार आरोपियों को निचली अदालत से जमानत मिलने पर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस प्रकरण में एसटीएफ को हाईकोर्ट में अपील करने को कहा है।
जुलाई में सामने आए भर्ती धांधली की जांच एसटीएफ कर रही है। एसटीएफ अब तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ज्यादातर के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है, लेकिन इस बीच कई आरोपी निचली अदालत से जमानत हासिल करने में कामयाब हो गए थे। इस कारण सरकार आरोपियों को जेल के अंदर ही रखने को फिर सतर्क हो गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने एसटीएफ को आरोपियों की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने को कहा है।
एसएसपी एटीएफ अजय सिंह के मुताबिक अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों में धांधली के आरोपियों की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी। एसटीएफ की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ सुबूत जुटाने में सतर्कता के साथ काम कर रही है।