महल सिंह हत्याकांड: 15 लाख रुपए की मिली थी सुपारी, शूटरों को मिल पाए 95 हजार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या के लिए शूटरों को 15 लाख की सुपारी दी गई थी। इसमें से मात्र 95 हजार रुपये ही दो शूटरों को मिल पाए थे। पंजाब में पकड़े गए शूटरों को स्थानीय पुलिस वारंट बी पर काशीपुर लेकर आएगी।
13 अक्तूबर को कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी क्रशर स्वामी महल सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर कैद हो गये थे। शूटरों की तलाश में पुलिस यूपी की खाक छानते हुए पंजाब पहुंच गई थी। शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मोहाली के जीरकपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जिला मानसा निवासी साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि उर्फ चुची, जसप्रीत सिंह उर्फ लॉक बताया था। पकड़े गए साधु सिंह व मनप्रीत सिंह ने महल सिंह हत्याकांड में शामिल होना स्वीकारा था। बताया कि गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला व सुखदूल सिंह के कहने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इसके बाद जीरकपुर पुलिस ने चारों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को जीरकपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके चलते दोनों शूटरों को काशीपुर पुलिस नहीं ला पाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad