पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ एवं जिला प्रशासन द्वारा पिथौरागढ़ शरदोतसव व विकास प्रदर्शनी 10 नवम्बर से शुरू हो रही है। जो 16 नवम्बर तक जारी रहेगी। यह कार्यक्रम स्थानीय देवसिंह मैदान में होगा। नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने बताया कि शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2022 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताऐं एकल गायन, एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस, शंख बजाओ, झोड़ा-चांचरी (कुमांऊनी खेल), छलिया नृत्य प्रतियोगिताऐं विभिन्न वर्गों में आयोजित किये जाने तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 01 नवम्बर को अपरान्ह: 1:00 बजे नगरपालिका सभागार में आमन्त्रित की गयी है। मेले को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एवं समस्त प्रधानाचार्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी, प्रबन्धक/प्रधानाचार्य निजी स्कूल को आमन्त्रित किया गया है।