नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट थाना पुलिस ने दो पिकअप में 11 बेजुबान जानवरो को ठूंस कर ले जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज 31 अक्टूबर को थाना बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि खैरना-बेतालघाट मार्ग पर स्थित पाणाकोट से तीन व्यक्ति पिकअप संख्या यूके 04 सीबी 3008 मे पांच भैंस व दूसरी पिकअप संख्या यूके 18 सीए 5739 में 06 भैंस कुल 11 बेजुवान जानवरों को ठूंस- ठूंस कर ले जा रहे है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ संबंधित मार्ग पहुंचकर घेराबंदी कर उपरोक्त दोनों पिकअप को रुकवाया गया तो देखा कि उपरोक्त दो पिकअप में कुल 11 जानवरों को ठूंस-ठूंस कर एक-दूसरे के ऊपर लादकर उनको पशु क्रूरता कर ले जाया जा रहा था। जिस पर तीनों आजम, पुत्र बब्बन खान, निवासी गैस गोदाम रोड खताडी नैनीताल, वसीम, पुत्र शकील, निवासी केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर व मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती थाना जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से समस्त 11 जानवरों को आजाद करवाया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेतालघाट पर धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट,कांस्टेबल दीपक सिंह, जीवन मेहरा, राम कृपाल शामिल थे।