जंगल में आग: प्रमुख वन संरक्षक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ हाईकोर्ट सुनवाई जारी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल । उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से हाईकोर्ट बेहद नाराज है। उसने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू कर दी है और पीसीसीएफ को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। बुधवार को कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से पीसीसीएफ राजीव भरतरी पेश भी हुए और उन्होंने अब तक जंगलों में लगी आग का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। साथ ही दावानल नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों तथा भावी कार्ययोजना की जानकारी दी, मगर कोर्ट उनका जवाब सुनकर बिफर पड़ी। आग बुझाने के इंतजाम पर नाराजगी जताते हुए सुनवाई कर रही न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने पूछा कि क्या भारत सरकार से मदद मांगी गई। कोर्ट ने विस्तृत जानकारी देने के लिए अपराह्न दो बजे तक सुनवाई स्थगित कर दी।
कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए पीसीसीएफ राजीव भरतरी से जब कोर्ट ने एनडीआरफ का फूल फॉर्म पूछा तो वह इसे नहीं बता पाए। कोर्ट ने कहा कि आपके सामने फायर वॉर चल रही है , उसके निजात पाने के लिए आपके पास कितनी फौज है। वह यह भी नही बता पाए। इसके बाद कोर्ट ने दो बजे उनसे डिटेल के साथ पेश होने को कहा है।

Ad
Ad