गुड़गांव में छिपकर नौकरी कर रहा शातिर इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  1. रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को मिली बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने रुद्रपुर के 5000 रुपये के इनामी बदमाश को गुड़गांव में दबोच लिया है।
    उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशो पर ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाये जाने के दौरान इस सफलता को प्राप्त किया है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय थी। 6 अप्रेल को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रपुर का बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 5000 रूपये का शातिर ईनामी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी, रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम गुड़गांव में है। इस पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपीसिंह, के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम गुरुग्राम भेजी गई। एसटीएफ टीम को शातिर अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरा रानी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम गुड़गांव में किसी फैक्ट्री में छिपकर नौकरी कर रहा है। जहां पर गुरुग्राम पुलिस की मदद से कुणाल सैनी उपरोक्त को एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया।
    अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह रुद्रपुर से फरार होकर गुरुग्राम गुड़गांव में एक फैक्ट्री मे नौकरी कर रहा था। तथा गुड़गांव में रह रहा था।
    अभियुक्त से एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ भी की गई है।पकड़े गए अभियुक्त पर मु0अ0सं0- 630/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0, 2- मु0अ0सं0- 631/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0 , 3-मु0अ0सं0- 632/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0, 4-मु0अ0सं0- 74/2018, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
Ad