कोरोना: नोएडा में 17 अप्रैल तक रात का कफ्यूॅ, शैक्षिक व कोचिंग संस्थान बंद

ख़बर शेयर करें -

नोएडा। नोएडा में कोरोना की स्थिति को देखते हुए  17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद आज गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बैठक की जिसमें तय हुआ है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं, मेडिकल सेवाओं से जुड़े मूवमेंट पर कोई रोक नहीं होगी। चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय में विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी। साथ ही मास्क लगाने व कोरोना के अन्य नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा।

Ad