नानकमत्ता। ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान आधा किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी का चालान कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक नशे का कारोबारी चरस की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चैकिग अभियान चलाया। ग्राम सड़ा सड़ियां पुलिया के पास पुलिस द्वारा चलाई जा रही चैकिंग को देख सामने मोटरसाइकिल से आ रहा व्यक्ति दिशा बदल कर भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से आधा किलो चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तथा 2390 रुपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेंद्र सिंह धामी पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला बग्गा चौवन,थाना झनकाईयां बताया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा
8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट,उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री, आरक्षी शेखर बुधियाल प्रकाश आर्य आदि थे।