कोविड के बढ़ते मामलों को देख पिथौरागढ़ के डीएम ने देखी अस्पतालों की व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिथौरागढ़ जिले में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप लगातार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में जिला बेस चिकित्सालय में स्थापित जिला कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही बेस चिकित्सालय में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों आदि का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने जिला कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर उन्हें पुनः यहां रखे जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखने के साथ ही चिकित्सा स्टाफ की भी तैनाती के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को दिए।उन्होंने कहा कि सेंटर में भर्ती होने वाले कोरोना मरीज के उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय में किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल को तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए। वर्तमान में बेस चिकित्सालय में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं है, कोरोना काल में एक समय में 180 मरीज तक यहां भर्ती हुए थे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ के सी भट्ट,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया मौजूद रहे।

Ad