उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर: आज 1233 नए संक्रमित, राजधानी में 589 मामले

ख़बर शेयर करें -

देहरादून।  उत्तराखंड में कोविड 19 का असर फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है। आज शनिवार को भी कोरोना वायरस के 1233 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 107479 हो गए हैं। जिसमें से 97644 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। आज 317 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा शनिवार को 3 मरीजों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 1752 हो गया है। राज्य में अभी भी 6241 केस एक्टिव हैं। आज अल्मोड़ा में 14 , बागेश्वर में 4 , चमोली में 16, चंपावत में 4, देहरादून में 589,हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी में 50 , पिथौरागढ़ में 6 , रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 58, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।

Ad