हल्द्वानी। भाजपा गौलापार मण्डल में मण्डल अध्यक्ष डा० मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में मण्डल प्रभारी हरीश आर्य का स्वागत भाजपा मण्डल कार्यालय गौलापार में किया गया।
इस दौरान प्रभारी हरीश आर्य ने उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया। और आगामी मण्डल टीम के गठन हेतु मण्डल अध्यक्ष डा० मुकेश बेलवाल के साथ कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा की।
इस दौरान तारा तिवाड़ी, बसंत सनवाल, जीवन आर्य, बसंत आर्य, किशोर चुफाल, गोविंद मिश्रा, चंद्रशेखर बजेठा, बालम बिष्ट, देवेश सम्भल, निखिल सुनाल, नवीन जोशी, भावना आर्य, प्रवीन रावत, पंकज भट्ट, आदि उपस्थित रहे।
इससे पहले हल्द्वानी के चोरगलिया रोड स्थित गौलापुल में गतवर्ष आपदा के दौरान से हुए अवरूद्ध मार्ग को मण्डल अध्यक्ष गौलापार मुकेश बेलवाल ने केंद्रीय रक्षा – पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एंव क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को अवगत कराया
तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट एंव क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के माध्यम से विषय को संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों को निर्देशित कर जेसीबी माध्यम द्वारा अवरूद्ध मार्ग को सुचारू रूप से खोल दिया गया जिससे मार्ग सुचारू रूप चलन में आ गया है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने जनसमस्या को तुरंत संज्ञान में लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं विधायक डॉ मोहन बिष्ट का आभार व्यक्त किया।