एम्स टीबी के मरीजों के लिए ड्रोन से भेजेगा दवा, टिहरी से शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश टीबी के मरीजों को ड्रोन से दवा भेजेगा। आज इसका ट्रायल है। ड्रोन पहली बार टिहरी के लिए उड़ान भरेगा।
ड्रोन आधे घंटे में टिहरी अस्पताल में दवा पहुंचाएगा। यह 3.5 किलो भार उठा सकता है और  एक बार में 100 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। जानकारी के अनुसार यह ड्रोन पूरी तरह ऑटोमेटिक संचालन है। केवल रूट मैप  फीड करने की जरूरत है। इसके अलावा पक्षियों से बचाव के लिए ड्रोन में सेंसर लगे है।

Ad