नलों में नहीं आ रहा है पानी, बिल भेज रहा है जल संस्थान, ब्लाक प्रमुख के जन संवाद में उठी समस्या

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने भीमताल ब्लाक के दुरस्त ग्राम पंचायत स्यूडा में पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया।जनसमस्याओं का निराकरण करने हेतु ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने समीक्षा व निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत स्यूडा ग्राम प्रधान मोहन सिंह बबियाडी की अध्यक्षता में क्षेत्र वासियों व स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उनका स्वागत किया। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों बुलाकर समस्याओं का निराकरण करवाया। स्थानीय लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निराकारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कृषि विभाग,विद्युत विभाग व जल संस्थान की समस्याएं रही। लोगों द्वारा अवगत कराया की पानी न आने के बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों को बिल भेज दिए गए, जल संस्थान के अधिकारियो से ब्लाक प्रमुख ने बिल संबंधित उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों से एक सप्ताह में निराकरण कर विकास खण्ड को अवगत कराने को कहा। क्षेत्र के अधिकाश लोग कृषि पर निर्भर है।


कृषि भूमि को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार बाड़ की मांग की। कृषि विभाग को जल्द तार बाड़ लगाने को कहा। प्रमुख ने जल्द ही इस क्षेत्र की मुख्य समस्या प्राथमिक विद्यालय चार दिवारी, सड़क, पेयजल के समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहन सिंह बबियाडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सम्मल, इंदर मेहता, ललित इंदर मेहता, नवीन पलडिया, प्रेम मेहरा, धर्मेंद शर्मा, लक्ष्मी दत्त, प्रताप सिंह सम्मल , केशर सिंह, धीरेंद्र जीना, मनोज सम्म्ल, गुमान सिंह नवीन सम्मल, मान सिंह, भावना, सोभन सिंह, हंसी देवी, यशपाल, जीवन सिंह, मनोज सम्मल, पान सिंह,ब्लॉक प्रभारी कृषि ममता जोशी, अभियंता विद्युत पुष्कर सिंह चमियाल , अभियंता जल संस्थान हर्षित कुमार , सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश गोस्वामी, राजदीप वर्मा शेखर पलड़िया शिक्षक गण छेत्र वासी आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad