उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पाॅजिटिव, होम आइसोलेशन में गए

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वे होम आईसोलेशन में चले गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार सुबह जांच कराई, शाम को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने पिछले दो-तीन के भीतर संपर्क में आए अफसरों से अपनी जांच कराने की सलाह दी है। उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने अफसरों को इसकी सूचना भी भेज दी है।
गुरुवार को मुख्य सचिव दफ्तर को सेनेटाइज भी किया जाएगा। मुख्य सचिव ने मंगलवार को अफसरों की दो बैठकें ली थी, इनमें से एक बैठक में वे नैनीताल हाईकोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य, वित्त, शहरी विकास विभाग के अफसर मौजूद रहे। सोमवार को भी अपने मीटिंग हाल में बैठकें की थी। विदित है कि सचिवालय में तीन नौकरशाह भी पिछले दिनों संक्रमित पाए गए थे।

Ad