जनता के मध्य में जाकर कराया जाएगा समस्याओं का समाधान: बंशीधर भगत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सरकार जनता के द्वार के तहत बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग मे प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की अध्यक्षता मे बहुउददेशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सम्बोधित करते हुये श्री भगत ने कहा कि बहुउददेशीय शिविर आयोजन का मुख्य उददेश्य जनता की समस्याये उनके क्षेत्र मे ही जाकर समाधान करना है। उन्होने कहा जनता योजनाओं की जानकारियां लें तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। श्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर मे जनता द्वारा उठाये गई समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोटाबाग के सोंनजाला के तोक नाथुवाला में तथा हल्द्वानी विकास खण्ड के ग्राम सभा आनन्दपुर के ग्राम हरिपुर कुंवरसिह मे जल्द मिनी स्टेडियम बनेंगे। श्री भगत ने कालाढूगी मिनी स्टेडियम निर्माण में वन विभाग एवं खेल विभाग के मध्य आ रही दिक्कतो को एक माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी व खेल अधिकारी को दिये।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत व जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चैक रेवती देवी, रमेश राम, बलविन्दर सिह, खष्टीदेवी, ज्ञान प्रकाश को 10-10 हजार व नीमा रखोलिया को 1.10 लाख के चैक वितरित किये गये। बोर्ड परीक्षा मे टाॅपर हाईस्कूल मे प्रियांशु गोस्वामी, दिव्यांश कुमार, विनीत आर्य व इन्टर मे करूणा बुधलाकोटी व तृप्ति जखवाल को प्रशस्ति पत्र दिये गये। मेघावी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत करूणा बुधलाकोटी को 20 हजार, विनीता आर्या व तृप्ति जखवाल को 10-10 हजार नकद पुरस्कार दिया गया तथा उत्कृष्ट खेल के लिए कु. आरती को 1801 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शान्ति स्वयं सहायता समूह कल्याणपुर की अध्यक्षा दीपा देवी व हिमानी स्वंय सहायता समूह नथुवाजाला की अध्यक्षा संगीता देवी को 1-1 लाख के सीसीएल चैक विधायक व जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये। शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत वाॅल पेंटिग प्रतियोगिता में दीपक मेहरा ग्रुप प्रथम को तीन हजार, पारस बिष्ट गु्रप द्वितीय को दो हजार तथा प्रियंका गजरौला ग्रुप तृतीय को पन्द्रह सौ तथा अन्य चार ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे एक-एक हजार रूपये की नगद धनराशि दी गई साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री प्रीति रस्तोगी को तीन हजार, हेमा, देवकी, बिमला को दो-दो हजार रूपये नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। शिविर मे बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित किये गये।
शिविर में 127 समस्यायें आर्थिक सहायता, सडक,पानी, बिजली,शिक्षा, रोजगार, कृषि, चिकित्सा,अन्य निर्माण सम्बन्धी समस्यायें पंजीकृत हुई। आधे से अधिक समस्याओ ंका मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष समस्याये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु भेजे गये।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनपद मे शिविरो के माध्यम से आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण कर रहे हैं। उन्होने जनता से शिविरो का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रों मे जाकर जनता की समस्याये सुने व उनका मौके पर ही निराकरण भी करेें।

Ad
Ad