कोरोना महामारी में भी पिथौरागढ़ की उपेक्षा कर रही है सरकार: मथुरा दत्त जोशी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रही है। सीमांत जिला पिथौरागढ़ की हर तरह से उपेक्षा की जा रही है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में हर रोज कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। इस सीमांत जिले में मृत्यु दर में भी तेजी आ गई है। सरकार ने एक साल पहले पिथौरागढ़ को 40 वेंटिलेटर दिए थे, अभी तक कुल छह ही काम में लाए जा रहे हैं, 34 वेंटिलेटर का पता नहीं है। आक्सीजन प्लांट का काम अभी तक पूरा नहीं किया गया था। कांग्रेस के प्रयासों से बेस अस्पताल की स्थापना की गई, मरीजों को इसका भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य के जिलों को 20 करोड़ रुपये दिए, पिथौरागढ़ जिले को छोड़ दिया गया है। कहा कि सांसद और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने भी कोरोना संक्रमण से लेने के लिए धनराशि नहीं दी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ अस्पताल में सीमांत पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत, बागेश्वर और नेपाल के मरीज भी इलाज को आते हैं। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।

Ad