हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज गब्याॅल ने हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के अलावा नैनीताल, भवाली और भीमताल नगर पालिका क्षेत्र में भी कंफ्यूॅ लगाने के आदेश जारी कर दिए है। कल एक मई से इस आदेश पर अमल होगा।
जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के अलावा रामनगर व लालकुआँ नगर पालिका क्षेत्र में पहले ही कंफ्यूॅ लगा दिया था। अब हल्द्वानी के कुछ गांवों में भी कंफ्यूॅ का ऐलान किया गया है। बुनियादी, बजूनिया हल्द्वानी, नंदपुर, रामणी आनसिंह कमलुआगांजा, रामणी छोटी, गुलजार पुलिस, देवलचौङ बन्दोबस्ती,फूलचौङ, देवलचौङ काम, कराया चतुर सिंह, कराया, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, उदयलालपुर, गोविन्द पुर गरवाल, रायपुर नायक, बेङापोखरा, किशनपुर घुङदौङा,धौलाखेङा, हरिपुर पूणानंद, हरिपुर तुलाराम, गुजरोङा और चोरगलिया मुख्य बाजार में कंफ्यूॅ रहेगा।
इसी तरह रामनगर के साथ ही पीरूमदारा, लालकुआँ के बंगाली कालोनी, बजरी कंपनी, हाथीखाल, नगीना काॅलोनी, घोङानाला, बिन्दुखत्ता, तिवारी नगर, हल्दूचौङ, कार रोङ बेरीप॔ङाव, मोटाहल्दू में कंफ्यूॅ रहेगा। नैनीताल, भवाली और भीमताल नगर पालिका क्षेत्र में भी कंफ्यूॅ रहेगा। कालाढूंगी नगर पंचायत, कोश्यारी कुटौली तहसील के खैरना और गरम पानी बाजार,बेतालघाट मुख्य बाजार, नारी ब्लाक के भटेलिया मुख्य बाजार में कंफ्यूॅ रहेगा। कंफ्यूॅ में फल सब्जियां, मीट, मछली, राशन, सस्ता गल्लां खी दुकानों में दोपहर बारह बजे तक खुलेंगी। आवाजाही के लिए प्रतिबंध रहेगा। शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। दोपहर बारह बजे से सुबह पांच बजे तक कंफ्यूॅ रहेगा।
Home Haldwani/Nainital नैनीताल, भवाली, भीमताल, खैरना, गरमपानी, कालाढूंगी, भटेलिया के साथ हल्द्वानी के कुछ...