पिथौरागढ़ का नसिॅग कालेज बनेगा कोविड अस्पताल, सीडीओ और सीएमओ ने देखी व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय में स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोविड हॉस्पिटल (कोविड केअर सेंटर) बनाया जा रहा है। जिसका प्रशासन द्वारा अधिग्रहण भी कर लिया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत के साथ कोविड हॉस्पिटल बनाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर उसमें दो दिन के भीतर बेड एवं अन्य आवश्यकीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें 24 घंटे मेडिकल आदि स्टाफ की भी तैनाती समय से कर ली जाय। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या को अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें शीघ्र ही जिले में पंहुचकर उपस्थित होने के निर्देश दिये। ताकि नर्सिंग कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर की जा सके।

Ad