नगर निगम बोर्ड बैठक: हल्द्वानी में एनडी तिवारी की मूर्ति होगी स्थापित, नए तहसील भवन को मिलेगा “नमो भवन” का नाम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम की आयोजित बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में नगर निगम के महापौर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं पार्षदों द्वारा हल्द्वानी के प्रस्तावित नए तहसील भवन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर “नमो भवन” रखे जाने का प्रस्ताव पास किया। बैठक में बैणी सेना का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया।
नगर निगम के सभागार में महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में पूर्व में प्रेषित 14 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुआ। प्रस्ताव में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के मूल बजट पर विचार किया गया। बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बोर्ड बैठक 21 दिसंबर 2021 को पारित प्रस्ताव ट्रेड लाइसेन्स उपविधि में दर्ज ट्रेड लाइसेन्स मदों में छूटी हुई मदो पर लाइसेन्स शुल्क निर्धारण एवं सुझाव आमंत्रण हेतु गठित समिति द्वारा प्रस्तावित नई ट्रेड लाईसेन्स मद एवं कतिपय मदों के शुल्क में वृद्धि पर विचार किया। बैठक में नवगठित बैणी सेना का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक बढाये जाने पर विचार किया। विशेष प्रस्ताव में आई० टी० आई० के पास स्थित क्रियाशाला के विस्तार हेतु 1.5 हैक्टेयर भूमि को वन विभाग द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम को हस्तांतरित किये जाने पर विचार किया गया।
रानीबाग स्थित कत्यूरी समाज के तीर्थ स्थल संबंधी निर्माण हेतु उच्च न्यायालय में हुए समझौते के अनुसार निर्णय करवाये जाने पर विचार किया गया।
एक अन्य प्रस्ताव में जिला प्रशासन द्वारा गौशाला हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली भूमि पर गौशाला निर्माण कराये जाने पर फैसला हुआ। राजेन्द्र सिंह नेगी पार्षद वार्ड 56 का प्रार्थना पत्र इस आशय से कि तीन तास चौराहे का नाम बदले जाने पर विचार हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड स्वर्गीय एन० डी० तिवारी की मूर्ति स्थापना की भी बोर्ड ने फैसला लिया। एक अन्य प्रस्ताव में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा कराये गये कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री की हल्द्वानी के विकास हेतु 2,250 करोड़ रुपए की घोषणा के सम्बंध में कराए जा रहे कार्यों का UUSDA द्वारा प्रेसेन्टेशन पर चर्चा हुई।
बोर्ड बैठक में आज महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं पार्षदों द्वारा हल्द्वानी के प्रस्तावित नए तहसील भवन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भवन “नमो भवन” रखे जाने को स्वीकृति दी गई है साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस बोर्ड बैठक में पास किए गए हैं
बैठक में पार्षदों के अलावा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल, सहायक नगर आयुक्त सरिता राना, वरिष्ठ वित्त अधिकारी एस० पी० सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad