ब्लॉक प्रमुख ने अफसरों को मौके पर बुलाकर कराया समस्याओं का समाधान

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने बहुद्देशीय शिविर न्याय पंचायत रानीबाग में ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण किया। बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया व विभाग वार सभी विभागों की समीक्षा की।
ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही हल कराया। विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पानी न आने की समस्या रखी, प्रमुख ने जल संस्थान के प्रति नाराजगी व्यक्त की व बिजली विभाग के अधिकारियों की गैर हाजरी होने पर मौके पर ही बुलाकर समस्याओं का हल कराया। शेष दो सप्ताह में समस्याओं के निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह महिलाओं के द्वारा अपने हस्त निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाएं, वह घरेलू उत्पादों को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रमुख ने कहा ग्रामीण की आजिविका को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।


आज इन समूह की महिलाओं के स्टॉल को भी इस अतिक्रमण में संकट आ गया है। इन्हें हटाने के लिए कहा जा रहा है, सरकार एक ओर महिलाओं की आजिविका बढ़ाने की बात कह रही है। आज उनके आउटलेटों को हटाया जा रहा है, जबकि महिलाएं घरेलू उत्पादों को बना कर अपनी आजिविका बढा रही है । स्वास्थ्य,, आयुर्वेदिक,खाद्य, पेंशन, विद्युत ,पशुपालन , उद्यान, कृषि, बाल विकास, समाज कल्याण अन्य विभागों के स्टॉल लगाए। सभी स्टाल की जानकारी ली। शिविर के माध्यमों से समस्याओं के निराकरण कराने के लिए लगाए लाभ लेने की अपील की। शिविर में जल संस्थान व विद्युत के अधिकांश मुद्दे रहेव विभागीय अधिकारियों को जल्द निराकरण करने हेतु शिविर में उठी सभी समस्याओं को जल्द पूरा करने को कहा।


ग्राम प्रधान कलावती थापा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान बीडीसी मेम्बर श्रीमती पूनम गोस्वामी, मनीष गौनी, ग्राम प्रधान विपिन जन्तवाल , डी.के.शर्मा सुरेन्द्र सूर्या , दीपांशु जीना , चन्दन पलडिया, रमा पांडे, महेश भंडारी,दलजीत कौर , शीला साह , भूमिका नेगी , विदिका गोस्वामी धीरेन्द्र बिष्ट , जीवन बिष्ट , भुवन आर्य , प्रेमा भंडारी ,रीतू नौगाई ,रीना बिष्ट जी, नीता गोस्वामी शान्ति राना, प्रियंका गोस्वामी रजनी राना निशाआगरी ,शशि अग्रवाल ,दीपा थापा , अमित गोस्वामी , गोविन्द नेगी ,दान सिंह , किशन बिष्ट , भुवन लाल साह , संतोष साह , प्रेम मेहरा , कमल कुलयाल जी, धीरेन्द्र जीना , धर्मेन्द्र शर्मा , दुर्गा दत्त पलड़िया भरत भट्ट ,नवीन अनेरिया ,कमल बिष्ट , नवल बिष्ट, उत्तम नाथ गोस्वामी , ज्योति तिवारी,सुरेंद्र श्रीवास्तव , देवनाथ गोस्वामी , सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी व सभी विभाग अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad