राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ का नाम अब अंकिता भंडारी के नाम पर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सरकार ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।

सीएम ने कहा कि पूरी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध हैं। मालूम हो कि वनंतरा रिसोर्ट में रिसेप्सनिष्ट अंकिता भंडारी की पिछले साल सितंबर में हत्या कर दी गई थी। यह रिसोर्ट पौड़ी के गंगा भोगपुर में स्थित है। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आम जनता भी सड़क पर उतरी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad