हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के गणेश महोत्सव कार्यक्रम के आज चौथे दिन की शुरुआत सुबह 8:00 बजे रामलीला ग्राउंड में गणेश जी की आरती से हुई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम के कार्यक्रम की शुरुआत प्रवचनों से हुई। उसके बाद शिशु भारती, मां सरस्वती नृत्य कला केंद्र आदि विभिन्न संस्थाओं के 100 से अधिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
उसके पश्चात प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में समाज के जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महासभा ने स्वर्गीय विजय प्रकाश अग्रवाल और स्वर्गीय गौरी शंकर महेश्वरी को वैश्य समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए याद किया। उनके परिवार जनों को सम्मानित किया। आज के अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, उपाध्यक्ष आनंद धर्मवाल, ओजस पाल, सुधांशु खंडेलवाल, श्रीकांत खंडेलवाल, राजेंद्र जयसवाल, विवेक कश्यप, कौशल चौहान, साकेत अग्रवाल को अध्यक्ष आलोक शारदा, महामंत्री भवानी शंकर नीरज, विनीत अग्रवाल ने पटका पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर निशुल अग्रवाल, अतुल जायसवाल नेहा देवबंशी,कपिल अग्रहरि, विपुल अग्रवाल पूनम अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।