सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूवॅ विधायक नारायण पाल व सितारगंज पालिकाध्यक्ष का आमरण अनशन कल से

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज ( मुजाहिद अली )। पूर्व विधायक नारायण पाल और नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे कल शुक्रवार को अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार सिडकुल वैकल्पिक सड़क और नई सड़क निर्माण की मांग और दुर्घटना में मृतकों घायलों के मुआवजे की मांग को लेकर सिसौना चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। पूर्व विधायक नारायण पाल ने बताया कि 22 जनवरी को सिडकुल मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग एवं सड़क सुधार को लेकर धरना दिया गया था। जिसके बाद सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए थे। बताया कि जनता की समस्याओं के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे। बताते चलें कि सितारगंज सिडकुल मार्ग पर बीते दो सप्ताह पूर्व दुर्घटनाओं में लगभग आधे दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिसको लेकर वहां की क्षेत्रीय जनता और क्षेत्रीय एनजीओ द्वारा सड़क के निर्माण और ओवरलोड वाहनों जैसे खनन के लिए वैकल्पिक रास्ते की मांग की गई थी। छात्र नेता के पिता और छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद महाविद्यालय छात्र संघ और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से चक्का जाम भी किया गया था। उस समय भी छात्र संघ और ग्रामीणों द्वारा यही मांग उठाई गई थी सिडकुल सितारगंज टूटे सड़क मार्ग को बनवाया जाए और खनन वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए. इन्हीं मांगों को लेकर बीते 22 जनवरी को पूर्व विधायक नारायण पाल नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व ग्रामीणों ने सिसौना में रोड पर धरना दिया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा रोड जाम करने वाले नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे.पूर्व विधायक शुक्रवार को तमाम समस्याओ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व कार्यकर्ताओं के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Ad