हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक संजीव आयॅ ने उत्तराखंड पुलिस में तैनात पुलिस कमिॅयो के 16 साल की सेवा पूरी करने के बाद भी उन्हें छठें वेतनमान का लाभ न दिए जाने पर चिंता जताई है। इस संबंध में विधायक श्री आयॅ ने मुख्यमंत्री को विस्तार से पत्र भेजा है।
विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि कोरोना काल में पुलिस कमिॅयो द्वारा फ्रंट लाइन वकॅर के रूप में काम किया जा रहा है। एक साल से वह जनता की सेवा में लगे हैं। प्रदेश में जनता की भरपूर मदद भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि 16 साल से सेवा करने के बाद भी उन्हें छठें वेतनमान आयोग की सिफारिशों का लाभ नहीं दिया जा रहा है। 16 साल की सेवा पूरी करने के बाद भी उन्हें 2800 ग्रेट पे दिया जा रहा है। कहा है कि वषॅ 2001-2002 में भती आरक्षियों के वेतनमान में विसंगति है। कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के बाद आरक्षियों को 4600 वेतनमान दिए जाने की संस्तुति हुई थी। पहले सरकार ने भी 20 साल की सेवा पूरी करने वाले पुलिस कमिॅयो को 4600 वेतनमान दिए जाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में काम कर रहे कमिॅयो को 4600 कि वेतनमान दिया जाए।