हल्द्वानी। गुरुवार को हल्द्वानी कोतवाली के मंगलपड़ाव चौकी पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बैठे सात दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सख्त हिदायत दी गई अगर दोबारा इस तरह की गलती मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस के अनुसार कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गुरुवार को पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान मंगलपड़ाव क्षेत्र में महेश चंद्र पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मीरा मार्ग की तेल की दुकान, प्रमोद अग्रवाल पुत्र राम प्रताप अग्रवाल की निकुंज ट्रेडर्स, मनोज चौहान पुत्र स्व. राजेंद्र सिह चौहान की आरएस रोप्स, श्रवण कुमार पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद की आरएस कलेक्शन, बृजेश कुमार पुत्र मोती राम की हंस फैशन वियर, सर्वेश कुमार पुत्र सुखदेव की एस कुमार एण्ड संस और रंजीत पुत्र स्व. आर.पी सिंह की पनसारी की दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली मिली। सातों के दुकानदारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में मंगलपड़ाव चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, सिपाही उमेश पंत, भूपाल सिंह थे।